Headline
केनेथ कौंडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भारतीय तस्कर गिरफ्तार, सोने की मिली 7 ईंटें
केनेथ कौंडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भारतीय तस्कर गिरफ्तार, सोने की मिली 7 ईंटें
चारधाम यात्रा को लेकर सरकार पूरी तरह से भ्रम की स्थिति कर रही पैदा – कांग्रेस 
चारधाम यात्रा को लेकर सरकार पूरी तरह से भ्रम की स्थिति कर रही पैदा – कांग्रेस 
क्या आप भी रात में देर से करते है भोजन? तो हो जाए सावधान, बढ़ सकता है बीमारियों का खतरा 
क्या आप भी रात में देर से करते है भोजन? तो हो जाए सावधान, बढ़ सकता है बीमारियों का खतरा 
सीएम की प्ररेणा से शहर के प्रमुखतम चौक चौराहे, व घंटाघर आधुनिक परम्परागत सौन्दर्यीकरण की ओर
सीएम की प्ररेणा से शहर के प्रमुखतम चौक चौराहे, व घंटाघर आधुनिक परम्परागत सौन्दर्यीकरण की ओर
आईपीएल 2025 – पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला आज 
आईपीएल 2025 – पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला आज 
अधिकारी पूरी तत्परता से राहत कार्य करें संचालित – सीएम योगी
अधिकारी पूरी तत्परता से राहत कार्य करें संचालित – सीएम योगी
पावर स्टार पवन कल्याण की आगामी फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ की शूटिंग हुई शुरू
पावर स्टार पवन कल्याण की आगामी फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ की शूटिंग हुई शुरू
प्रदेश में आज बदलेगा मौसम, ओलावृष्टि और झोंकेदार हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी
प्रदेश में आज बदलेगा मौसम, ओलावृष्टि और झोंकेदार हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी
फिल्म शूटिंग के लिए उत्तराखंड आए प्रसिद्ध यूट्यूबरों ने मुख्यमंत्री से की भेंट
फिल्म शूटिंग के लिए उत्तराखंड आए प्रसिद्ध यूट्यूबरों ने मुख्यमंत्री से की भेंट

लक्ष्मीनगर में सीएम धामी की जनसभा, आप और कांग्रेस पर बोला हमला

लक्ष्मीनगर में सीएम धामी की जनसभा, आप और कांग्रेस पर बोला हमला

दिल्ली को सबसे प्रदूषित शहर का तमगा केजरीवाल की देन

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली की लक्ष्मीनगर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अभय वर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सीएम धामी को सुनने के लिए लोग पहुंचे।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अभय वर्मा ने लक्ष्मी नगर क्षेत्र में कई विकास कार्य किए हैं, लेकिन आपदा सरकार ने इस क्षेत्र की उपेक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जनता इस उपेक्षा का बदला वोट की चोट से दे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समान नागरिक संहिता (UCC) स्वतंत्रता के बाद से देश का संकल्प रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह संकल्प अब पूरा हो रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने UCC को लागू किया है और यह संविधान के अनुरूप ही बनाया गया है।

मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि बीते तीन वर्षों में 20,000 से अधिक युवाओं को नौकरियां दी गई हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का विकास इसलिए संभव हो सका क्योंकि वहां डबल इंजन की सरकार है। दिल्ली में भी डबल इंजन सरकार बनेगी तो यहां भी विकास की रफ्तार बढ़ेगी।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हरियाणा, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में जनता ने डबल इंजन सरकार को दोबारा मौका दिया है, जिससे इन राज्यों में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं।

उन्होंने दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को विश्व के सबसे प्रदूषित शहर का तमगा दिया है। 11 साल में यमुना साफ नहीं हो सकी और अब फिर से पांच साल मांग रहे हैं। जो सफाई 11 साल में नहीं हुई, वो अगले पांच साल में कैसे होगी?”

मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि AAP के कई नेता भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में हैं। उन्होंने कहा कि जहां-जहां केजरीवाल को मौका मिला, उन्होंने सिर्फ भ्रष्टाचार किया।

इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने AAP की हिंदू विरोधी नीतियों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा था, तब आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता ने दु:ख तक व्यक्त नहीं किया। जब भगवान श्रीराम का मंदिर बन रहा था, तब भी AAP ने सनातन धर्म का अपमान करने का कार्य किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में पर्यटन और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदमों की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमने उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा की शुरुआत की है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सर्दियों में उत्तराखंड आइए और राष्ट्रीय खेलों का आनंद उठाइए।

इस अवसर पर सुरेश राणा, लता गुप्ता, विजया पांडे, अनिल गुप्ता, महेंद्र आहूजा, सुरेश , अलका रावत समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top